सरकारी फैसलों में उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाके की पारिस्थतिकी और पर्यावरण की चिंता प्राथमिकता में नहीं है। ऐसे में जब आबोहवा तेजी से बदल रही है और मौसम की मार लगातार तेज हो रही है तो लगता है कि सरकारों ने अपने एजेंडे के आगे सदबुद्धि को तिलांजलि दे दी है। पत्रकार उपेंद्र स्वामी की ख़ास रिपोर्ट #news #latestnews #newsanalysis #netalabyepass #chardhamyatra #dharalidisaster #gangotriyatra #uttarkashinews #climatechange #globalwarming #uttarakhandrain #uttarakhandfloods #deforestation